-एसडी और डीएसपी ने चलाया संयुक्त अभियान
बक्सर खबर। ओवर लोड बालू ट्रकों की बदस्तुर आवाजाही से न केवल जिले की सड़के खराब हो रही हैं। राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है। चौसा के रास्ते उत्तर प्रदेश में जाने वाले बालू लदे ट्रकों की धरपकड़ का अभियान आज मंगलवार को भी चला। सदर एसडीओ केके उपाध्याय व डीएसपी सतीश कुमार स्वयं वाहनों की जांच कर रहे थे। उनके अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। ठीक उस समय पर छापा पड़ा।
जब ट्रक वाले सेटिंग कर लाइन से गाडिय़ां लेकर जा रहे थे। सूचना के अनुसार बरामद ट्रकों की संख्या 40 से अधिक है। लेकिन, ट्रकों की जब्ती सूची खनन पदाधिकारी को बनानी थी। इस लिए उनकी वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं हो सकी। जांच के दौरान चालकों ने मार्ग अवरूद्ध कर व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया। लेकिन, एसडीओ ने स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था संभाल ली। सूचना अनुसार फिलहाल जांच का क्रम जारी है।