चौसा थर्मल पावर को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री पहुंचेंगे डुमरांव

0
292

बक्सर खबर। चौसा में प्रस्तावित थर्मल पावर को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने अंतरिम स्वीकृति दे दी है। इसके लिए आवंटित राशि भी स्वीकृत हो गई है। पिछले माह इसे नीति आयोग ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी। स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रेस बयान जारी कर इसके लिए प्रधानमंत्री और उर्जा मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने मीडिया को भेजे गए अपने संदेश में कहा है। इससे बक्सर ही नहीं शाहाबाद के लोगों को रोजगार मिलेगा।

सांसद आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। वे डुमरांव में प्रस्तावित मेडीकल कालेज की भूमि का देखने जाएंगे। वहां का डीपीआर बन रहा है। इसके अलावा वे लोकसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बक्सर के आई प्रमुख नितिन ने जो संदेश भेजा है। उसके अनुसार आज शहर के पुराना अस्पताल में टेली मेडिसीन सेवा का शुभारंभ होगा। इसके अलावा गोकुलग्राम योजना का शुभारंभ, लबाइक, वाटर एटीएम, एंबुलेंस, अटल ज्योति योजना फेज 2 के तहत एलईडी लाइट, हेल्थ कार्ड, वाटर प्यूरीफायर मशीन, टेलीमेडिसिन का शुभ आरंभ एवं विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण आदि शामिल है।

अटल ज्योति योजना फेज 2 के तहत एलइडी लाइट, एंबुलेंस, लबाइक एवं सांसद निधि द्वारा हो रहे कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत दिन के 3:30 बजे रामगढ़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सांसद निधि द्वारा हो रहे कार्यों का शिलान्यास करेंगे। शाम को 5:30 बजे दिनारा पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सांसद निधि द्वारा हो रहे कार्यों विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्व वे गुरुवार को पूर्व विधायक डा. स्वामीनाथ तिवारी से मिलने उनके गांव गए। कुछ दिन पहले डा. तिवारी के पुत्र का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here