-26 जून को यहां हुआ था शेरशाह व हुमायूं के मध्य युद्ध
बक्सर खबर। चौसा में 26 जून को 1539 को शेरशाह सूरी व मुगल सम्राट हुमायूं के मध्य युद्ध हुआ था। इस लड़ाई को हुए अब 484 वर्ष गुजर गए हैं। यह तिथि एक दिन बाद अर्थात सोमवार को आ रही है। हालांकि सोशल साइट पर कहीं आपको 27 की तारीख मिलेगी कहीं 29 की। लेकिन, स्थानीय जानकारों का कहना है अक्बर नामा व अन्य इतिहास की किताबों में यह उल्लेख मिलता है कि 25 जून की मध्य रात्रि में शेरशाह की सेना ने चौसा में गंगा तट किनारे आराम फरमा रहे हुमायूं की सेना पर धावा बोल दिया था।
26 को जीत मिली और हुमायूं को गंगा में कूद कर जान बचानी पड़ी। आज भी वह स्थान जिले के चौसा में लड़ाई के मैदान के नाम पर स्थित है। हालांकि अब उसका दायरा सिमट गया है। इस मौके पर सोमवार को शेरशाह जनकल्याण संस्थान ने फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की है। साथ ही 84 पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा है। इससे जुड़ी वीडियो यहां उपलब्ध है।