‌‌‌ चौसा के युवक की गहमर में हत्या, गया था आरती देखने

0
4710
-यूपी पुलिस तीन-चार लोगों को हिरासत में ले कर रही पूछताछ
बक्सर खबर। चौसा के रहने वाले युवक की गाजीपुर जिला की सीमा में हत्या कर दी गई है। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक का नाम देव प्रकाश (24) पिता ज्योति प्रसाद कसेरा था। वह चौसा बाजार का रहने वाला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ कामाख्या धाम करहिया की विशेष आरती देखने गया था।
रात के लोटते समय गहमर और बारे के मध्य स्थित दीपक होटल के समीप किसी ने लोहे के राड से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। रात के वक्त गश्त कर रही गहमर थाने की पुलिस को वहां युवक का शव मिला। उसकी शिनाख्त चौसा के देव प्रकाश के रूप में हुई। परिजनों को आज रविवार की तड़के सूचना मिली। वहां की पुलिस ने मुफस्सिल थाने को सूचना दी। यहां आकर उसके तीन-चार दोस्तों को पूछताछ के लिए ले गई। जो युवक देवप्रकाश के साथ मंदिर गए थे। वे सभी चौसा के ही रहने वाले हैं।
https://youtu.be/Px0gq8NCpWc?si=WAGUMm_Hp6RZrxNY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here