-वसूला गया 22 हजार का जुर्माना, महिला बोगी में सफर करने वालों पर विशेष नजर
बक्सर खबर। रेलवे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मंगलवार को बक्सर स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दिव्यांग बोगी, महिला बोगी में सफर करने वालों को विशेष रुप से दबोचा गया। साथ ही स्टेशन पर बगैर प्लेटफार्म टिकट के चहलकदमी करने वाले भी पकड़े गए। आरपीएफ पोस्ट पर मजिस्ट्रेट मौजूद थे। इस लिए वहीं सबकी सुनवाई होती गई।
इस दौरान 54 लोगों से 22 हजार रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार समय-समय पर यह अभियान चलता है। विशेषकर महिला बोगी में सफर करने वालों पर नजर रखी जाती है। साथ ही दिव्यांग बोगी में भी बगैर उचित प्राधिकार के सफर करना गलत है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस लिए ट्रेन में सफर करने वाले इन बातों का ध्यान रखें।