बक्सर खबर। मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार का आरोप विक्षक पर लग गया। यह सूचना जब अधिकारियों तक पहुंची तो सबके कान खड़े हुए। पहले तो उसकी जांच कर सत्यता का पता लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन, जब आरोप सही जैसा प्रतीत हुआ तो विक्षक बने हाई स्कूल के शिक्षक के खिलाफ डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। वाकया डुमरांव डीके कालेज परीक्षा केन्द्र का है। वहां एक विक्षक छात्रा की कॉपी स्वयं लिख रहे थे। यह नजारा एक महिला विक्षक ने देखा। उसने इसकी सूचना केन्द्र पर तैनात दंडाधिकारी सीडीपीओ सरिता कुमार को दी।
उन्होंने यह जानकारी डुमरांव एसडीओ को दी। वहां से दो पदाधिकारियों को इसकी जांच के लिए भेजा गया। उन लोगों ने पाया कि जिस छात्रा की कॉपी उक्त शिक्षक ने लिखी है। उसपर दो तरह के लेखनी है। उसके उपरांत अधिकारियों के निर्देश पर केन्द्राधीक्षक ने शिक्षक हरेन्द्र कुमार राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। वे गर्ल हाई स्कूल चक्की में बतौर शिक्षक तैनात हैं। यहां उनकी परीक्षा ड्यूटी पड़ी थी। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को डुमरांव अनुमंडल के चिलहरी केन्द्र पर भी एक छात्र को प्रथम पाली में नकल के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।