बक्सर खबर: विद्यालय में ताला तोड़ चोरी व कागजात जलाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के छतनवार मध्य विद्यालय की है। जहां मंगलवार की देर अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरी के घटना को ही नही अंजाम दिया कार्यालय में रखे कागजात को फूंक दिया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह दस बजे लगी जब प्रधानाध्यपक संतोष कुमार विद्यालय पहुंचे देखा की कार्यालय का ताला टूटा है।
जब दरवाजा खोला देखा अलमीरा का ताला टूटा है आफिस में कागजात जलाये गये है। जिसमें मुल्यांकन पंजी, हेल्थ कार्ड, प्रगति पत्र समेत कई कागजात जलाया गया है। वहीं स्टोर रूम की खिड़की तोड़कर मध्यान भोजन के लिए रखा गया पचास किलो चावल भी गायब है। जिसकी जानकारी बीइओ व थानाध्यक्ष को दे दी गई है। वहीं घटना के बाद विद्यालय में पढ़ाई बुधवार को ठप रहा।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि प्रधानाध्यापक के सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी जांच की है ताला टूटा है। परन्तु कोई अभी तक आवेदन नही दिया गया है।