-कमरे में पड़ा था शव, चेहरे पर जख्म के निशान
बक्सर खबर। शहर के मठिया मोहल्ला (छोटकी सारिमपुर) के रहने वाले छठू राम(38वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। रविवार की सुबह सात बजे के लगभग घर वालों ने उनका शव कमरे में पड़ा हुआ देखा। उनके जबड़े पर जख्म के निशान हैं। मौके पर खून के धब्बे भी देखे गए। लेकिन, परिजनों के अनुसार जो सूचना मिली है। उसके अनुसार उनका कमरा अंदर से बंद था। घर के बच्चों ने छत में लगी टीन की सेड को हटा अंदर से कमरा खोला। तो वे अंदर औंधे मुंह गिरे पड़े मिले।
परिजनों को शक है उनकी हत्या की गई है। इसकी वजह एक दिन पहले मुसहर बिरादरी के लोगों के साथ हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। लेकिन, शव जहां और जिस हालत में मिला है। उसे देखकर पुलिस भी उलझन में पड़ गई है। सच्चाई को सुलझाने के लिए पुलिस सभी लोगों से एक-एक कर पूछताछ कर रही है। छठू राम के भाई और दो बच्चों ने मीडिया को बताया कि आज रविवार की सुबह चार बजे के लगभग वे अपनी पत्नी को पुराना सदर अस्पताल पहुंचाने गए थे। जहां वह काम करती है।
वहीं पत्नी का कहना है। मैंने उनको सात बजे के लगभग फोन किया था। जब घर वापस आई तो वे इस हालत में मिले। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन, पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। छठू का परिवार मठिया मोड़ के पास स्थित कब्रिस्तान के समीप झोपड़ी नुमा घर बनाकर रहता है। उनके भाई रमेश राम ने बताया कि वे ट्रांसपोर्ट में ठेला चलाते थे। आज सुबह भाभी को छोड़ वापस आए और ऐसी अनहोनी सुनने को मिली। इस संदर्भ में जब नगर कोतवाल दिनेश मलाकार से पूछा गया तो उन्होंने कहा जांच चल रही है। मामला पूरी तरह उलझा हुआ है। हम लोग अपने स्तर से जांच कर रहे हैं।