बक्सर खबर : मैट्रिक परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की नकल पर नकेल की कोशिशें परीक्षार्थियों पर भारी पड़ रही हैं। शनिवार की रात मुफस्सिल थाना के ग्राम बभनी की रूबी कुमारी नामक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा कि शनिवार को दिन में परीक्षा देने के क्रम में नकल के आरोप में उसका एडमिट कार्ड जब्त कर लिया गया था। इससे वह तनाव में आ गई थी। हालांकि कुछ लोग घटना को लेकर दूसरी तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असली वजह के बारे में स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है।
बता दें कि रूबी कुमारी का सेंटर भूमिहार ब्राह्मण हाईस्कूल में पड़ा था। शनिवार को वह परीक्षा में शामिल हुई। इस दौरान गर्डिंग करने वाले शिक्षक ने नकल के आरोप में उसका एडमिट कार्ड जब्त कर लिया और उसे परीक्षा हॉल से निकाल दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए उसे अपने माता पिता को लेकर केंद्र पर आना होगा। साथ के परीक्षार्थियों का कहना है कि इस करवाई से रूबी तनाव में आ गई। वह रोती हुई सेंटर से निकली।
मिली जानकारी के अनुसार रूबी स्कूल के बगल में ही स्थित कमल निवास में अपनी मां और अन्य परीक्षार्थियों के साथ रह रही थी।शनिवार को उसकी मां कहीं बाहर गई थी। साथ की लड़कियों ने बताया कि रूबी परीक्षा केंद्र से लौटने के बाद से तनाव में थी। वह किसी से कुछ बोल नहीं रही थी। बस रोए जा रही थी। सुबह में जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो साथ की लड़कियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस कहना है कि रूबी की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। हालांकि जब तक पोस्टमॉर्टम नहीं होगा मौत की असली वजह के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रूबी के परिजन मौके पर पहुंच चुके थे। लाड़ली बेटी के खोने के दुख से रो रोकर उनका बुरा हाल है। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा। मौके पर मौजूद लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे।