विकास योजनाओं से चमका परसनपाह का छोटका राजपुर गांव

0
514

-जीविका भवन, ओपेन जीम व यात्री शेड का हुआ उद्घाटन
बक्सर खबर। जिन पंचायतों में भूमि की उपलब्धता है। वहां विकास कार्यों को जिला प्रशासन जमीन पर उतार रहा है। इसकी कड़ी में बुधवार को सिमरी प्रखंड के राजपुर कला परसनपाह पंचायत में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन हुआ। पंचायत मुखिया मुनेश्वरी देवी, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इन योजनाओं का उद्घाटन किया। जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार पंचायत छोटका राजपुर गांव के वार्ड संख्या सात में यात्री शेड, ओपेन जीम व जीविका भवन का उद्घाटन  व आंगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास किया गया।

इसमें मनरेगा विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अपने-अपने स्तर से पहल की है। मनरेगा मद से नवनिर्मित जीविका भवन से जीविका दीदीयों को संगठन का कार्य करने हेतु उपयुक्त स्थान, मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल शौचालय आदि की सुविधा प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत राजपुर परसनपाह पंचायत के विभिन्न गाँवों में अब तक 06 ग्राम संगठन में कुल 62 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। इन समूहों में 670 जीविका दीदियां जुडी है। जिसमें से 450 दीदियों कृषि कार्य से आय अर्जन कर रही है। जबकि 220 जीविका दीदियों पशुपालन एवं डेयरी का कार्य कर आय अर्जित कर रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित डीएम, डीडीसी, मुखिया व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी

यहां यात्री शेड बनने से लोगों को सुविधा होगी। यहां पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। जीविका भवन के पास ही सर्वसाधारण भूमि पर 15वें वित्त आयोग मद से ओपेन जिम का अधिष्ठापन कराया गया है। इसमें कुल दस प्रकार का व्यायाम सामग्री लगाया गया है। इस योजना से संपूर्ण पंचायत वासी को स्वास्थ्य संबंधी अनेक तरह के लाभ हो रहा है। जीविका भवन के पीछे मनरेगा मद से आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाये जाने हेतु पंचायत राजपुर कला परसनपाह के ग्राम छोटका राजपुर में ही लोहिया स्वच्छ अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निमार्ण सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर कला के परसनपाह में किया गया है, जो पूर्व से ही क्रियाशील है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here