मुख्यमंत्री ने जेपी आंदोलन के साथी से की मुलाकात, सभापति कमरुन निशा ने किया अभिनंदन

0
669

बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत स्थानीय रामरेखा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने ऑडिटोरियम और कैफेटेरिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक मौके पर जेपी आंदोलन के उनके पुराने साथी अधिवक्ता नंद गोपाल वर्मा अपनी पत्नी हिंगमणी देवी के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री लौटने लगे, तो प्रशासन द्वारा बुलाए गए नंद गोपाल वर्मा से उनकी आत्मीय भेंट हुई।

कार्यक्रम स्थल रामरेखा घाट को नगर परिषद द्वारा विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल बना रहा। नगर परिषद की अध्यक्ष कमरुन निशा ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र और एक स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

रामरेखा घाट पर मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े अधिवक्ता नंद गोपाल वर्मा, चेयरमैन कमरुन निशा व अन्य।

इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, चेयरमैन प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी, जदयू नेता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here