‌‌‌ मुख्यमंत्री नीतीश ने ब्रह्मेश्वर नाथ कॉरिडोर के प्रथम फेज का किया शुभारंभ

0
2040

-ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना व जीयर स्वामी से प्राप्त किया आशीर्वाद
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर हेलीकॉप्टर द्वारा ब्रह्मेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में चल रही पर्यटन विभाग के प्रथम चरण की योजना का उद्घाटन किया। जिसमें तालाब का जीर्णोद्धार व आरती स्टैंड आदि का निर्माण शामिल है। दूसरे चरण में अतिथि शाला, पार्क आदि का कार्य शामिल है। उसका उन्होंने शिलान्यास किया।

पौने बारह बजे जब वे देवकुली हाई स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे तो उनका स्वागत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया। जब वे मंदिर आए तो वहां स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज व झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एसएन पाठक भी मौजूद थे। पूज्य संत से मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशीर्वाद भी प्राप्त किया। न्यायाधीश एसएन पाठक ने उन्हें ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का चित्र भी भेट किया।

-मुख्यमंत्री को ब्रह्मेश्वर धाम की पेंटिंग भेंट करते न्यायाधीश एसएन पाठक साथ में केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेन्द्र पाल व अन्य पदाधिकारी वहां मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ उनके पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी जगह-जगह मुख्यमंत्री के स्वागत में माला लेकर खड़े दिखे। हालांकि मुख्यमंत्री का यह दौरा कम समय के लिए था। इस लिए रुके नहीं। लेकिन, हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here