बक्सर खबर : सात निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के बक्सर आगमन की तिथि तय हो गई है। वे 12 तारीख की शाम अथवा 13 तारीख की सुबह यहां आ सकते हैं। हालाकि अभी मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जिले को प्राप्त नहीं हुआ है। इसकी सूचना सोमवार के बाद जिले को प्राप्त होगी। क्योंकि मुख्यमंत्री मंगलवार के बाद प्रत्येक सप्ताह प्रदेश के दौरे पर निकल रहे हैं। पूर्व की सूचना के अनुसार वे 11 से 13 के बीच शाहाबाद के सभी चार जिलों में आने वाले थे। इस बीच राष्ट्रपति जी का कार्यक्रम पटना में 11 जनवरी को लग गया है।
इस वजह से तीन दिनों की यात्रा दो दिनों में निपटा दी जाएगी। अर्थात मुख्यमंत्री 12 को सासाराम अौर भभुआ की यात्रा कर बक्सर में प्रवास कर सकते हैं। अन्यथा 13 की सुबह डुमरांव के नंदन होते भोजपुर जिला की सीमा में प्रवेश करेंगे। जहां से शनिवार की शाम ही उनको वापस पटना लौटना है। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए शनिवार को स्वयं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा भी डुमरांव भ्रमण के लिए गए थे। वहीं दूसरी तरफ जन संपर्क विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। शनिवार को सभी मीडिया हाउस और जिले के पत्रकारों को संदेश भेज आठ जनवरी तक प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन करने को कहा गया है। हालाकि अभी तक किसी अधिकारी ने मीडिया को इस बारे में स्पष्ट बयान नहीं दिया है। क्योंकि मामला मुख्यमंत्री से जुडा हुआ जो है।