-एसटेट की परीक्षा और स्कूलों की फीस माफी के लिए हवन
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री को लेकर चिंतित है। उनका ज्ञान बढ़े और वे लोगों की परेशानी को समझे। इसके लिए आज शुक्रवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। बक्सर एवं डुमरांव में दो जगह एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया। बक्सर वालों ने कहा भगवान उनको और ज्ञानवान बनाएं। जिससे प्रदेश के युवाओं का भला हो सके। स्टेट टेट की परीक्षा हो। लॉकडाउन के दौरान अभिभावक परेशान हैं।
स्कूलों की फीस माफ हो। वहीं डुमरांव में हुए कार्यक्रम के दौरान एसटेट की परीक्षा कराने, छात्रों का किराया शुल्क माफ करने की मांग उठी।बक्सर के कार्यक्रम को जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अविनाश पांडेय, नगर मंत्री रविरंजन पासवान, राघव पांडेय, सनी सिंह, शिवम ठाकुर, प्रभात वर्मा, राहुल कुमार, लकी कुमार, पंकज आदि शामिल हुए।
सभी ने कहा सरकार समय रहते चेत ले तो अच्छा है। अन्यथा गलत कार्य का नतीजा गलत ही होता है। वहीं डुमरांव के कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कार्य समिति सदस्य संटू मिश्रा ने किया। जिसे विश्वविद्यालय संयोजक दीपक यादव ने संबोधित करते हुए कहा बिहार की शिक्षा गर्त में चली गई है। कार्यक्रम के दौरान बाबू लाल राम, मृतन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।