‌‌‌आहर में डूबा शौच करने गया बच्चा, लापरवाही घातक

0
1060
-परिवार में है शादी, गम में डूबा गांव
बक्सर खबर। परिवार के किसी सदस्य के साथ अनहोनी हो जाए तो पूरा परिवार गमजदा हो जाता है। और जब किसी बच्चे के साथ ऐसा हो जाए तो दुख और ज्यादा बेपनाह हो जाता है। ऐसी दुखद घटना सोमवार को दोपहर बाद नावानगर थाना के बुढ़इला गांव में हुई। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। दूसरी तरफ आठ वर्ष का पीयूष अपने दोस्तों के साथ आहर के तरफ चल गया।
वहां एक साथी के साथ शौच करने लगा। लौटने से पहले वह पानी छूने गया। तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। दूसरा साथी भागकर घर आया। उसने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। गांव वालों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला। बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के अनुसार पीयूष बुढइला गांव निवासी जितेन्द्र कुमार यादव का पुत्र था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here