बक्सर खबर। सर्किट हाउस में शनिवार को एक बाबा पहुंचे। कुछ लोगों को सूचना दे बुलाया गया। बाबा मीडिया से बात करेंगे। मीडिया वालों के सामने उन्होंने कहा मैंने बक्सर से भागलपुर तक के गंगा घाटों का निरीक्षण किया है। राज्य सरकार से मेरी पहले बात हो चुकी है। प्रदेश सरकार को 24 घाटों पर गंगा आरती का मैंने प्रस्ताव दिया था। प्रति घाट तीन हजार रुपये का आवंटन गंगा आरती के लिए देने की बात हुई। लेकिन वह नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा गंगा की स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान पर सवाल खडा किया और सरकार को इस दिशा में काम करने की सलाह दी।
बाबा के अनुसार उनका आश्रम सोनपुर के हरीहर क्षेत्र में है। बाबा यहां पहुंचे तो उनके अनुयायियों ने अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि मैं यहां से गंगा जल लेकर जाउंगा। क्योंकि वहां का मेला शुरू होने वाला है। बाबा ने गंगा के विकास के लिए बहुत बाते कहीं। जिसे कागज में समेटना मुश्किल साबित हो रहा है। इस दौरान सदर विधायक संजय तिवारी, पंडित सुरेन्द्र तिवारी, अरुण गुप्ता, नीरज सिंह, रोहित ओझा, गणेश सिंह, सुनील ठाकुर, पप्पू पांडेय, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।