बक्सर खबर। बच्चे भगवान कर रुप होते हैं। ऐसा सभी मानते हैं। लेकिन, जब सचमुच भगवान का रुप बनाते हैं। तो देखने वाले भाव विभोर हो जाते हैं। आज शुक्रवार को हेरिटेज स्कूल के अर्जुनपुर व चरित्रवन शाखाओं में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जब वे अपने अभिभावकों के साथ भगवत रुप में विद्यालय पहुंचे तो देखने वाले उन्हें निहारते रह गए। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को प्रतियोगिता से पहले तैयार किया। फिर शुरू हुआ भजन और संगीत का दौर। इस क्रम में शिक्षकों ने बच्चों को भगवान कृष्ण और राधा की कथा सुनायी। उनके जीवन और आदर्श के बारे में बताया।
विद्यालय के निदेशक प्रदीप पाठक ने इस सार्थक पहल के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह के साथ-साथ अपनी संस्कृति से लगाव भी पैदा होता है। कार्यक्रम के दौरान सार्थक उपाध्याय, पल्लवी, तन्नु, कावेरी, दिव्या, अनन्या, रौनक राज, आदित्य राज, आराध्या, वेद चतुर्वेदी, वर्षा, अनुज्ञा, शिवम पांडेय, अरमान, साक्षी, वेदांत, अंशिता मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया। जिन शिक्षिकाओं ने इसमें सहयोग किया उनमें ज्योति, मिताली, शोभा, सुष्मिता, समीक्षा व रीना शामिल रहीं।