-बाल गृह पहुंचे डीएम ने जाना बेसहारा बच्चों का हाल
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल मंगलवार को बाल गृह पहुंचे। वहां की व्यवस्थाएं देखी और उन बच्चों की शिक्षा के लिए पहल शुरू करने का निर्देश दिया। हालांकि बच्चे वहां अल्प समय के लिए रखे गए हैं। लेकिन, ऐसे में उनकी शिक्षा बाधित न हो। जो पढ़ने लायक हैं, उन्हें सरकारी अथवा शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों में भी दाखिला दिलाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने बाल गृह की अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।
कुछ समय उन्होंने बच्चों के साथ बिताया और उनसे खूब बातें की। बच्चों के साथ बालक बन डीएम उनसे कुछ समय में घुलमिल से गए। और बातचीत में उनका हाल जाना तथा केन्द्र में किस तरह की दिक्कते आ रहीं हैं। यह सब भी उन्होंने पूछ लिया। उनके साथ वरीय पदाधिकारी का दल भी था। जिसमें शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कल्याण पदाधिकारी व अन्य। जिलाधिकारी ने सभी को उनके अनुरूप निर्देश दिए। जिससे बच्चों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके।