बक्सर खबर : स्कूली छात्रों में स्व हुनर को विकसित करने के लिए फन-फेयर का आयोजन किया गया। हेरिटेज स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हस्त शिल्प को बढ़ावा दिया गया। साथ ही खान-पान और मौज मस्ती के स्टाल भी लगे। आयोजन की तैयारी विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर की। कहीं बधाई पत्रों का स्टाल लगा था। कहीं, हस्त शिल्प के बेहतरीन नमूने सजे थे। कहीं चाट, छोला तो कहीं काफी का इंतजाम था।
बच्चों के खेलने के लिए मिकी माउस भी मौजूद था। समारोह में बच्चों का साथ देने के लिए उनके अभिभावक भी मौजूद थे। जो अतिथि छात्रों का प्रदर्शन देखने पहुंचे थे। उन्होंने ने भी नन्हें हाथों का कमाल देख कहा वाह क्या बात है। आयोजन के संयोजन व संचालन में कार्तिकेय राज, आयुष ओझा, शालिनी, वर्षा, पुन्दीप, देवा, निवेदिता, स्वेच्छा, ज्योति, शिवांगी, मानस, अमन,
शिक्षकों में अमरेन्द्र पांडेय, मिताली, पूजा, इशिता, अभय पांडेय, अंकित शेट्टी, राहुल, रोहित, गोपाल मिश्रा, कनिष्का, इकबाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र से लोग वहां पहुंचे। जिसमें डा. प्रवीण तिवारी, डा. श्रवन तिवारी, इंजीनियर आनंद मिश्रा, राणा प्रताप सिंह भाजपा अध्यक्ष, प्रोफेसर बबन सिंह, डा. श्रवन तिवारी प्रमुख रहे। सभी आगत अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत निदेशक प्रदीप कुमार पाठक, प्रधानाचार्य सुषमा पाठक एवं अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक ने किया।