-एसडीएम ने कहा आप अपने जन्मदिन पर घर वालों से लगवाएं पौधे
बक्सर खबर। लोयोला स्कूल के दसवें वार्षिकोत्सव पर रविवार को बच्चें ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावक और शहर के अनेक अतिथि पहुंचे। सबने उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस नेता अनिल त्रिवेदी, वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, सदर बीडीओ, मजदूर नेता मनोज यादव व राजद नेता गोविंद जायसवाल ने संयुक्त रुप से किया।
इसकी क्रम में वहां पहुंचे सदर एसडीएम केके उपाध्याय ने बच्चों से कहा। जल जीवन हरियाल के महत्व को हमें समझना होगा। आप छोटे बच्चे चाहते तो अपने घर वालों से कहकर अपने जन्मदिन पर वृझा रोपण करा सकते हैं। यह आपके लिए भी अच्छा होगा और समाज के लिए भी। समाजसेवी डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बच्चों को कोरोना वायरस के संदर्भ में जानकारी दी। अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बच्चों को संस्कारित होने की सीख दी।
भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी एवं गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने विद्यालय के प्रबंध समिति को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन होली मिलन व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। समारोह में प्रधानाचार्या समीक्षा तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका कृति ने किया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश निराला, अमृतलाल, शुभम जायसवाल, अमृतलाल शिक्षिका रूपा, निरुपमा, अंबिका दुबे तथा संस्थापक चंद्रकांत निराला उपस्थित रहे।