-छात्रों के लिए प्रबंधन ने आयोजित कराया कार्यक्रम
बक्सर खबर। डी ए वी पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड के परिसर में शनिवार को विशाल बाल मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सह क्षेत्रीय पदाधिकारी वी. आनंद कुमार व वरिष्ठ शिक्षिका नीता कुमारी और अभिभावकों ने मिलकर किया। शानदार मेले में छात्रों की उमंग के लिए मिक्की माउस, ट्रैंपोलिन, गन शूटिंग, थ्रो द रिंग्स, ट्रैप द बॉल की व्यवस्था की गई थी। बच्चों के फैशन शो में मां भी नजर आईं। छात्रों द्वारा बनाई गई सुंदर पेटिंग से सजी आर्ट गैलरी के तो क्या कहने।
छात्रों ने लिफ्ट, रूम ब्लोवर, कूलर, प्रदूषण नियंत्रक बनाया तथा बायोगैस प्लांट की कार्य प्रक्रिया, वृक्षों की कटाई से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूकता तथा ज्वालामुखी फटने की प्रक्रिया को बड़ी सरलता और सुगमता से बताया। बाल मेले में बुढ़िया का बाल, कॉटन कैंडी, बैलून, चाट, स्प्रिंग रोल, गोलगप्पा, कॉफी, पास्ता, मैगी, सांभर बड़ा, केक, स्टफ इडली, इत्यादि का स्टॉल लगाया गया। जिन पर सुबह से शाम तक अभिभावकों और बच्चों का तांता लगा रहा।
आयोजन के बारे में प्राचार्य ने बताया कि प्रतिदिन के पठन-पाठन की प्रक्रिया के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास में ऐसे आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए ऐसे आयोजनों का होना बच्चों के लिए मनभावन होता है। इसके आगे उन्होंने मंच से सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए यह बताया कि इस पठन – पाठन की प्रक्रिया में अभिभावकों का महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए उन्हें विद्यालय के साथ निरंतर जुड़े रहना होगा। बच्चों की आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें पूरा करने का प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर डी ए वी परिवार बक्सर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और सभी कर्मचारी बड़े उत्साह से साथ उपस्थित रहे।