चिलहरीे में हुए चइता मुकाबले में रात भर झूमते रहे हजारों श्रोता

0
494
बक्सर खबर: रामनवमी के अवसर पर चिलहरी गांव में चैता मुकाबला का आयोजन किया गया। काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित समारोह का उदघाटन काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, डा. आर.के.सिंह, चितरंजन प्रसाद सिंह, डा. धीरेन्द्र सिंह और सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेथोडिस्ट अस्पताल के सीएमओ डा.आर.के.सिंह ने किया, जबकि संचालन समिति के संयोजक पूर्व जिप सदस्य कतवारू सिंह ने किया।
मुकाबला बक्सर के कमलवास कुंवर व आरा के रामाशंकर सिंह के बीच हुआ। कमलबास कुंवर ने भगवान राम के जन्म के प्रसंग से प्रारंभ किया। ‘चइत में राम जी जनमले त चइत गवाइल हो रामा’ गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमलवास व रामाशंकर सिंह ने बारी-बारी चैता गाकर रात भर हजारों श्रोताओं का मनोरंजन किया।
हेरिटेज विज्ञापन
इस मौके पर चैता आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास रंजन सिंह, अजय राय, उपेन्द्र राय, रमेश सिंह, मुन्ना सिंह, अविरल चौबे, सत्येन्द्र कुंवर, ओमप्रकाश भुवन, शंभूनाथ पाण्डेय, संजय सिंह, जयराय उर्फ दीनू सिंह, अरविंद प्रताप उर्फ बंटी शाही, राणा प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

चैता गायन में कलाकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here