‌‌‌चीनी मिल इलाके के दो घरों में चोरी

0
1514
-लाखों रुपये मूल्य का सामान व नकदी गायब
बक्सर खबर। शहर के चीनी मिल इलाके में बीती रात चोरी हो गई। अपराधियों ने एक साथ दो घरों को निशाना बनाया। परिवार वाले अपने गांव बोक्सा गए थे। आज सुबह उनको पड़ोसियों ने सूचना दी। आपके घर में चोरी हुई है। घर के लोग बक्सर आए तो देखा अंदर बक्से, अटैची का ताला टूटा हुआ है। चोर सभी कीमती सामान ले भागे हैं।
परिजनों के अनुसार एक घर में चंदन कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह रहते थे। उनके यहां से टीवी, अंगुठी, घरेलु सामान और 55 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है। उनके चेचेरे भाई जयप्रकाश पु़त्र स्व रामाधार सिंह के घर से सिकड़ी, पायल, झुमका व लगभग 36 हजार रुपये की चोरी हुई है। वैसे कुल सामान की कीमत लाखों में है। उन लोगों ने बताया कि धान की रोपनी कराने के लिए सभी लोग गांव गए थे। तभी मौका देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here