-भारत मां की जय से गूंजा आसमान
-बक्सर के लोगों ने जीता भारतीय वायुसेना का दिल
बक्सर खबर। चार दिनों से खड़े भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार को बक्सर से बिहटा के लिए उड़ान भरी। दिन के साढ़े ग्यारह बजे वायुसेना की टीम ने ग्रामीण लोगों को धन्यवाद कहा और एयर बेस के लिए रवाना हो गए। 25 अगस्त को अपराह्न चार बजे राजपुर प्रखंड के मानिकपुर हाई स्कूल मैदान में वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक ने आपात लैंडिंग की थी।
तब से लेकर चार दिनों तक यह इलाका सैनिक छावनी बना हुआ था। जाने से पहले कैप्टन माल पूरे ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। जाते-जाते उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और पंचायत मुखिया समेत मदद करने वाले युवाओं को एयर फोर्स का प्रतीक चिह्न व टोपी प्रदान की।
साथ ही यह भी कहा कि गांव के लोगों के लिए प्रशस्ति पत्र जारी करने का आग्रह भी वे अपनी टीम से करेंगे। विमान से जैसी ही उड़ान भरी हाथों में तिरंगा लेकर खड़े लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से यहां बैंगलुरू व बिहटा से इंजीनियर यहां आए थे। जिन्होंने इंजन में आयी खराब को दुरुस्त किया।
दूर-दूर से लोग पहुंचे रहे थे देखने
बक्सर खबर। बक्सर में सेना का हेलीकॉप्टर उतरा है। आस-पास के लोगों ने जब यह सुना तो वे इसे देखने के लिए मौके की तरफ भागे। शनिवार को जब यहां से उसने उड़ान भरी तो उसके जाते ही सड़कें वाहनों से पट गई। लोग अपने घरों को लौट रहे थे। पूछने पर पता चला, कोई सासाराम से आया हैं तो कोई भभुआ से। पिछले तीन दिनों से राजपुर प्रखंड के मानिकपुर में जैसे मेला लगा था। स्कूल के मैदान के आस-पास दर्जनों दुकानें खुल गई थीं। ठेला-खोमचा से लेकर पानी और तंबाकू बेचने तक वालों ने यहां डेरा जमा लिया था