थाने में शराब का सेवन कर रहे थे चौकीदार, दो पुलिस वाले गिरफ्तार

0
2332

‌‌‌- ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसवालों पर प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर थाने में जब्त शराब का सेवन वहां के चौकीदार कर रहे थे। हाल ही में शराब से भरी कंटेनर जब्त की गई थी। जिसकी कुछ पेटियां, मालखाने से बाहर दूसरे कमरे में रखी गई थी। सोमवार को इसकी सूचना किसी ने एसपी को दी। वहां का वीडियो भी बनाया गया। जिसमें शराब को दूसरी जगह रखा दिखाया गया। एसपी ने जांच के लिए डुमरांव डीएसपी को वहां भेजा और कुछ देर बाद स्वयं एसपी मनीष कुमार भी वहां पहुंच गए। जांच में यह बात सत्य पाई गई कि शराब की कुछ पेटियां दूसरी जगह रखी गई हैं। कुछ चौकीदार उसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे थे।

मौके पर पहुंचे एसपी के आदेश पर ड्यूटी पर तैनात अवर निरीक्षक कुंवर कन्हैया प्रसाद व प्रशिक्षु सिपाही विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष बजैनाथ चौधरी, एसआई कुंवर कन्हैया प्रसाद, पीटीसी सिपाही विकास कुमार, शशिकांत यादव व रविशंकर राय (दोनों चौकीदार) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बाबत पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि लापरवाही उजागर हुई है। इस वजह से इन लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। कप्तान के इस तेवर के कारण विभाग में हड़कंप मच गया है। लंबे समय बाद जिले में ऐसी कार्रवाई हुई है। जब थानाध्यक्ष के खिलाफ उन्हीं के थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हो।


12 सितंबर को जब्त हुई थी शराब से भरी कंटेनर
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर की पुलिस ने 12 सितंबर को पुरवा गांव के समीप शराब से भरी कंटेनर जब्त की थी। जिसे पटना ले जाया जा रहा था। बरामदगी के बाद डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने पीसी के दौरान बताया था कि जब्त ट्रक से 480 कार्टन शराब जब्त की गई है। जिसकी कुल मात्रा 4253.32 लीटर थी। उसे थाने के एक गेराज में अनलोड किया था। उसी शराब में से कुछ पेटियां दूसरी जगह रखी गई थी। जांच में यह बात सत्य मिली। जिसके कारण इस थाने में कार्यरत तीन पुलिस कर्मियों और दो चौकीदार के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here