बक्सर खबर(इंटरनेशनल डेस्क)। यूं तो हॉलीवुड फिल्मों में आप विज्ञान के एक से बढ़कर एक नमूने देखे होंगे, लेकिन हकीकत में भी ऐसा कोई नमूना आपको दिखे तो चौंकना लाजिमी है। जपान के ओसाका शहर में मौजूद गेट टावर बिल्डिंग भी ऐसी ही है। इसे देखकर पक्का आप हैरान रह जाएंगे। यह इंजीनियरिंग का कमाल ही है कि इसके बीच से एक्सप्रेस हाइवे गुजरता है। यह दुनिया में अपनी तरह की एकमात्र अनोखी बिल्डिंग है जिसके उपर और नीचे लोग रहते हैं जबकि बीच से गाडिय़ां गुजरती हैं।
ओसाका के फुकुशिमा स्थित इस 16 मंजिला बिल्डिंग को डिजाइन किया है अजूसा सेकेई और यमातो निशिहारा ने। यह गोलाकार है। इसे डबल कोर कंस्ट्रक्शन किया गया है। बिल्डिंग की लिफ्ट हाईवे के तीन मालों पर नहीं रुकती। ओसाका के फुकुशिमा-कू स्थित यह 16 मंजिला बिल्डिंग 236 फीट ऊंची है। इसके पांचवे, छठवे और सातवे माले के बीच से हैशिन एक्सप्रेसवे गुजरता है। बदले में बिल्डिंग मालिक सरकार से तीन मंजिलों का किराया वसूलता है। यह बिल्डिंग भारतीयों के लिए नजीर हो सकती है जो सड़क के लिए जमीन देने की बात तो दूर बल्कि उसकी जमीन तक पर अतिक्रमण कर टै्रफिक जाम का कारण बनते हैं। क्या हमें जापानियों से सीख नहीं लेनी चाहिए?