-भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
बक्सर खबर। भूमि विवाद के कारण चक्की के चुन्नी डेरा में सोमवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। विवाद बढ़ा तो गोलीबारी भी शुरू हो गई। इस दौरान चार लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। संयोग रहा कि उन्हें भागते वक्त गोली के छर्रे लगे हैं। जिसकी वजह से जख्म हल्के हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे कमलेश व सत्य नारायण ने बातचीत में बताया कि जमीन का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। मामला हाई कोर्ट तक गया है। उन लोगों को दखल की अनुमति नहीं है।
आज सोमवार की सुबह सुगम सिंह, तारकेश्वर सिंह, ललन सिंह, प्रदीप, भरत, गोपाल समेत कई लोग हमारे खेत पर हथियार लेकर आ धमके। हम लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी और फिर थाने को भी जानकारी दी। लेकिन, पुलिस मदद के लिए नहीं आई। हम लोग इस अवैध कब्जे का विरोध करने पहुंचे तो जमकर मारपीट शुरू हो गई। और फिर उन लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। हम लोग वहां से जान बचाकर भागे। लेकिन, हम दोनों के अलावा अर्जुन व मुकेश भी घायल हो गए। हालांकि चक्की ओपी की पुलिस दोपहर तक इस मामले में माकूल जवाब नहीं दे रही थी। ऐसी संभावना है, दूसरे पक्ष की शिकायत भी दर्ज की जाएगी।