चुन्नू चौबे की हत्या में चार के खिलाफ एफआईआर

0
2310

बक्सर खबर : अहिरौली बांध पर मंगलवार को हुई चुन्नू चौबे की हत्या किसने की। यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस यह मानकर चल रही है। वारदात के पीछे भू माफियाओं का हाथ हो सकता है। क्योंकि चुन्न्नू चौबे का अतीत उससे जुड़ा है। पूछने पर पुलिस ने बताया उनके भाई शैलेश चौबे ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ औद्योगिक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वहीं दूसरी तरफ यह ज्ञात हुआ कि मशहूर भोजपुरी गायक व अभिनेता कल्लू उर्फ अरविंद अकेला के वे चाचा थे। पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने के लिए सीसी टीवी खंगाल रही है। गोलंबर के आस-पास के इलाके में लगे सीसी टीवी का वीडियो जुटाया जा रहा है। परिजनों द्वारा इस मामले में किसी पर शक होने का अंदेशा नहीं जताया है। इस वजह से पुलिस के लिए कातिलों को तलाशना टेढा काम है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here