‌‌‌ कुछ दिनों का मेहमान है शहर में सर्कस, कूपन दिखाने पर मिलेगी डेढ सौ की छूट

0
1019

-स्टेशन रोड में बुनियादी विद्यालय के पिछले चल रहा है शो
बक्सर खबर। लगभग दो दशक बाद बक्सर में सर्कस लगा है। जिसमें कलाकार तरह-तरह के कर्तब दिखा रहे हैं। सर्कस होता क्या है ? बहुत से बच्चों और युवकों को तो यह पता भी नहीं है। क्योंकि बीस वर्ष बाद बक्सर में ऐसा खेल आयोजित हुआ है। हालांकि वक्त बदलने के साथ इसमें बहुत से बदलाव हुए हैं। पहले शेर व हाथी भी करतब दिखाते थे। लेकिन, अब उसमें कटौती हो गई है।

लेकिन, इतना सब कुछ होने के बाद भी कौतूहल कम नहीं हुआ है। प्रबंधक के अनुसार 19 मई तक ग्रेट जैमिनी सर्कस बक्सर में है। दर्शकों की संख्या कम होने के कारण प्रबंधन ने लोगों के लिए ऑफर जारी किया है। खबर के साथ एक कूपन आपको दिख रहा होगा। इसे आप मोबाइल पर सेव कर सकते हैं। जिसे दिखाने पर ढाई और डेढ़ सौ टिकट सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा। 80 वाला टिकट 60 रुपये में। लोग इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here