-सभी से ट्रेड लाइसेंस लेने को कहा गया, स्वच्छता व विशेष जोर
बक्सर खबर। शहर में जहां-तहां पोस्टर साट दिए जाते हैं। इससे कई तरह की परेशानी होती है। नगर परिषद शहर को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करता है। लेकिन, पोस्टर व बैनर टांगने वालों के कारण सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। यह चर्चा शुक्रवार को नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम ने शहर में छापाखाना चलाने वालों से कहीं।
क्योंकि प्रिंटिंग प्रेस का कार्य करने वाले ही टेंडर लेकर शहर को पोस्टर से भर देते हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो इसकी सफाई भी उन्हें करानी होगी। इन बिंदुओं पर प्रेस संचालकों से बातचीत के दौरान नप पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी को ट्रेड लाइसेंस लेना होगा। बैठक में शामिल प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले लोगों ने भी अपनी बातें रखीं। लेकिन, उन्हें इस बात का सख्त संदेश नगर परिषद की तरफ से दिया गया।