उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन बक्सर खबर। उर्दू भाषा और साहित्य के प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में 27 फरवरी को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में विशेष कार्यशाला, सेमिनार एवं भव्य मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उर्दू कर्मियों के दक्षता विकास और द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है। यह आयोजन प्रातः ग्यारह बजे से अपराह्न पांच बजे तक चलेगा, जिसमें जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, उर्दू विद्वान, साहित्यकार और स्थानीय शायर शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उर्दू भाषा के महत्व, उसकी सांस्कृतिक विरासत और साहित्यिक योगदान पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही मुशायरे की महफिल सजेगी, जिसमें शायर अपनी शायरी से समां बांधेंगे। उर्दू प्रेमियों से अपील है कि वे इस शानदार आयोजन में भाग लें और उर्दू की शायरी, अदब और मिठास से रूबरू हों।