बक्सर खबर। डुमरांव शहर में कोरियर कंपनी के कार्यालय में लूट को अंजाम देते दो अपराधी पकड़े गये। जबकि सात भागने में सफल रहे। पकड़े गये आरोपी पास से हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने वहां से दो बाइक भी जब्त किया है। घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के सामने की है। रविवार की शाम साढ़े छह बजे चार बाइक पर आठ हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने पहुंच मैनेजर शैलेन्द्र पाठक पिता कपिल देव पाठक पर हथियार भीड़ा दिया। जिसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। मौका देख एक अपराधी की गन पकड़ पाठक चिल्लाने लगे। इतने में बाहर मौजूद लोग दौड़ पड़े। लोगों को आते देख सात अपराधी भागने में सफल रहे। एक को लोगों ने पकड़ डुमरांव डीएसपी के.के.सिंह को सूचना दी।
पकड़े गये आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह धनसोई थाना के गगौरा गांव का रहने वाला मुन्ना शर्मा है। निशानदेही पर डुमरांव पुलिस ने दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा निवासी अंकेश कुमार को पुलिस ने बक्सर स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया । वहां एक बाइक बरामद हुई। यानी इस लूट कांड में पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया है। जबकि पीडि़त पाठक के अनुसार कैश कांउटर से 54 हजार रूपया लेकर भागने में अपराधी सफल रहे है। डुमरांव डीएसपी के.के.सिंह ने कहा कि पुलिस अभी छापेमारी कर रही है। दो पकड़े गए हैं। उम्मीद है कि देर रात कुछ अपराधी हिरासत में होगें। सभी अपराधी जिले के बाहर के हैं।