बक्सर खबर। स्वर्ण आभूषण के कारीगर से अपराधियों ने तीन लाख रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। यह वारदात आज बुधवार को शहर के मेन रोड में हुई। ठठेरी बाजार और यमुना चौक के बीच त्रिवेदी कटरा है। उसी की उपरी मंजिल पर शाबिर बंगाली नाम का कारीगर दुकान चलाता है। चार-पांच की संख्या में अपराधी अचानक वहां धमके। दुकान में बंगाली के अलावा चार अन्य कारीगर ग्राहक और कुछ कारीगर मौजूद थे। उन सभी को अपराधियों ने एक साथ पीटना शुरू किया।
दुकान में भय का माहौल कायम हो गया। क्योंकि उनके पास असलहे भी थे। मौका देख अपराधियों ने लगभग 100 ग्राम सोने के आभूषण छीन लिए और फरार हो गए। मौके पर पांच मिनट के अंतराल पर पुलिस भी पहुंच गई। उस समय लगभग शाम के साढ़े पांच बजे थे। सूचना पा डीएसपी सदर सतीश कुमार भी पहुंचे। पूछताछ हुई तो पीडि़त ने बताया मैं दुकानों से गहने साफ करने, उनकी मरम्मत करने और नए आभूषण बनाने का काम करता हूं। सभी अपराधी अपना चेहरा ढक का गली के रास्ते पीछे से आए थे। फिर उसी रास्ते भाग गए। गली से अंदर तक आना और फिर वापस भाग जाना। यह बताता है कि अपराधियों को कारीगर के बारे में पुख्ता जानकारी थी। बहरहाल जांच चल रही है।
वहां पहले भी हो चुकी है खुलेआम चोरी
बक्सर खबर। जहां आज घटना हुई है। वहां तीन-चार माह पहले भी खुलेआम चोरी हुई थी। उत्तर प्रदेश के उजियार पती-पत्नी आए थे। उनकी बाइक में टंगा थैला। खुलेआम एक युवक लेकर भाग गया। उसका सीसी टीवी फूटेज भी उस पीडि़त ने दुकानदार की मदद से पुलिस को उपलब्ध कराया था। लेकिन, पुलिस ने उस मामले में उसकी कोई मदद नहीं की।