-शुरू हुआ नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन, फरवरी में खुलेगा विद्यालय
बक्सर खबर। जिला मुख्यालय में जी लर्न का माउंट लिेटेरा जी स्कूल खुलेगा। आज 12 दिसम्बर को इसके सिटी ऑफिस का शुभारंभ ज्योति लाइब्रेरी के समीप किया गया। जिसका उद्घाटन डाक्टर सीएम सिंह ने किया। इस दौरान जी ग्रुप की सीनियर एकेडमिक मैनेजर डॉ जेवा तसलीम ने कहा कि वैश्विक पाठ्यक्रम में समेकित रुप से एकीकृत अद्यतन व प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए हम बच्चों को तैयार करते हैं।
सीनियर मैनेजर अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमें दिलीप कुमार के रुप में एक सही साथी मिला है। जो जी लर्न की सोच को अपनाते हुए हमारी शिक्षा पद्धति को बक्सर के बच्चों तक पहुंचाने का प्रण लिए हैं। प्रियरंजन सिंह ने कहा कि एमएलजेडएस ने देश के 110 शहरों में अपनी शुरूआत की है।
हमारा उद्येश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन देकर उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनाना है। जिले के फ्रेंचाइजी बबन सिंह, सत्येन्द्र सिंह व दिलीप कुमार ने बताया कि नर्सरी से आठवीं तक में फिलहाल नामांकन शुरू हो रहा है। वैसे स्कूल बारहवीं तक के लिए तैयार हो रहा है। हम शहर के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के प्रयास में हैं।