बक्सर खबर : शहर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। आए दिन सभी को जाम से दो-चार होना होता है। इसका समाधान निकालने के लिए सदर एसडीओ गौतम कुमार शुक्रवार को बैठक बुलाई। जिसमें पथ निर्माण विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग को बुलाया गया था। राजनीतिक दलों से भी उनके सुझाव मांगे गए थे। जो प्रस्ताव पारित हुए उसमें बड़ी स्कूल बसों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। स्कूल प्रबंधन को इसका प़त्र भेजा जाएगा।
इन दिनों ई रिक्शा की बाढ़ आ गई है। इनका निबंधन शुरु किया जाएगा। बैठक में एमवीआई मौजूद थे। जहां-तहां बिजली के खंभे सड़क पर हैं। उनको हटाने का निर्देश बिजली विभाग के मौजूद अभियंता को दिए गए। साथ ही गोलंबर के पास वाहन पार्किंग बनाने एवं शहर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने पर विमर्श हुआ। सभी होटल, माँल वालों को निर्देश भेजा जाएगा। वे अपने यहां पार्किंग का इंतजाम कर लें। अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम को हटाने के लिए रेलवे को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही पांडेय पट्टी मार्ग एवं गोलंबर के पास खराब हुई सड़क को दुरुस्त करने निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया गया। एसडीओ गौतम कुमार ने बताया शहर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। प्रशासन जैसे ही अपना प्रयास शुरु करता है। कुछ लोग गंदी राजनीति करने लगते हैं।
मैं अम्बेडकर चौक से नई बाजार जाने वाली सड़क के बारे में ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ एक तो सिंगल सड़क उसमे trucko का आना जाना और पानी की पाइप बिछाने के लिए सड़को को खोद दिया गया जिसके वजह से सड़कों पर आना जाना और रोज वहाँ जाम रहता है सड़क की चौड़ाई भी नही हैं औऱ उसमे एफ सी आयी गोदाम के कारण भारी trucko का आना जाना है