‌‌‌दो पक्षों में घमासान, मौके से हथियार बरामद

0
2768

-घायलों का चल रहा है उपचार, थानेदार ने कहा नहीं दर्ज हुआ एफआई
बक्सर खबर। सिमरी थाना के डुमरी गांव में शुक्रवार को दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई। नतीजा दो लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के अनुसार उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिल है। लेकिन, जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को एक देसी तमंचा वहां से मिला है।

लेकिन, वह किसका है। यह कोई बता नहीं रहा। सूत्रों के अनुसार डुमरी गांव के सरपंच धर्मपाल कुंवर के भाई और दूसरे पक्ष से सुधीर कुंवर के मध्य यह विवाद हुआ। दोनों मारपीट में घायल हुए हैं। उपचार के लिए परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए हैं। वहीं पुलिस मारपीट का कारण तलाशने के साथ अब अवैध हथियार के धारक का पता लगाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here