‌‌‌शिवगंगा सरोवर की सफाई से स्वच्छता का अलख

0
146

बक्सर खबर। स्वच्छता बहुत जरुरी है। पुराने लोग कहते थे। स्वच्छता देवत्व का प्रतीक है। उससे सीख लेने की जरुरत है। इस अभियान का हिस्सा आप भी बन सकते हैं। इसके लिए जरुरी नहीं की आप झाडू उठाएं। कहीं भी कूड़ा फेकने से परहेज करें। दूसरे लोगों को भी मना करें। यह कार्य सफाई के समुल्य है। इसका अलख जगा रहे गंगा समग्र अभियान के सदस्य हर जगह लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

इस अभियान के दक्षीण प्रांत प्रमुख शेषनाथ पांडेय ने बताया हमारे गांव में भी युवाओं ने टोली बनाई है। वे प्रत्येक रविवार को ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास स्थित शिवगंगा सरोवर की सफाई कर रहे हैं। प्रदुम्न पांडेय के नेतृत्व में संतोष ओझा, सुरेन्द्र यादव, गोलू पांडेय, दीपू पांडेय, बबलु पांडेय, रोहित पांडेय, मो अकबर, विकास माली आदि मिलकर मंदिर के तालाब की लगातार सफाई कर रहे हैं। इन युवाओं का उत्साह बढ़ाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here