बक्सर खबर। चौसा में युवाओं की टोली लगातार 13 वें रविवार गंगा स्वच्छता के लिए बाजार घाट पहुंची। जहां आबादी होने के कारण लोग अक्सर अपना कचरा गंगा में फेंक देते हैं। युवाओं का यह अभियान वैसे लोगों के लिए सीख की तरह है। जो प्रदूषण फैला रहे हैं। सुबह 8:00 से 10:00 तक इनकी टोली प्रत्येक रविवार यहां कार्य करती है। आज भी इन युवाओं ने ऐसा ही किया।
जिसमें भरत पान्डेय, हरेराम वर्मा, सुशील चौरसिया, श्रीराम चौधरी, कृष्णा चौधरी, गोलू चौरसिया, ज्योति चौरसिया, गोविंद चौधरी, बलराम चौधरी, नीरज चौरसिया, भोला गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, चंदन वर्मा, परशुराम चौरसिया, जोगई वर्मा, सुशील चौरसिया, लाल चौधरी, रामबदन चौधरी, बरमेश्वर मालाकार आदि ने श्रमदान किया।