अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रामरेखा घाट पर चला स्वच्छता अभियान

0
109

– कैंब्रिज स्कूल में चल रही है फोटो प्रदर्शनी, छात्रों को मिला पुरस्कार
बक्सर खबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर के सचिव, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया। शहर के रामरेखा घाट पर श्रमदान करते हुए छात्रों ने झाड़ू लगाकर तन्मयता के साथ साफ-सफाई की। केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता श्रमदान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

नदी घाटों की सफाई पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है। नदियां जीवनदायिनी है। इससे छात्रों और बड़े लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। सीबीसी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से बच्चे भविष्य की जरुरत को समझेंगे। सीबीसी, पटना के सहायक निदेशक एन एन झा ने कहा कि स्वच्छता अभियान भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। हमारा उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

सीबीसी के क्षेत्रीय प्रचार सहायक अमरेंद्र मोहन सहित निशांत कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र चौधरी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जैनेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित आचार्य उमेश कुमार पाठक, सुनील दुबे, आचार्या माया देवी, बीना कुमारी, ममता सिंह, विनीत सिंह, विनीता कुमारी और सीमा सिंह ने भाग लिया। वहीं दूसरी तरफ कथकौली के समीप स्थित कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। यहां फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसे बच्चे देखकर अच्छी जानकारियों को नोट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here