‌‌‌ अहिरौली गंगा घाट पर भी शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

0
179

-ग्रामीण युवाओं ने टीम बनाकर लोगों को दिया कुछ बेहतर करने का संदेश
बक्सर खबर। गंगा सिर्फ नदी मात्र नहीं। यह हमारी जरूरत और पहचान भी हैं। लेकिन, कुछ लोग लगातार इन्हें गंदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए सदर प्रखंड के अहिरौली के युवा भी एकजुट हो गए हैं। रवि चौबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण युवाओं ने एक टीम बनाई है। जिसमें बमबम चौबे, विशाल पांडेय, शिवजी चौबे, अरुण चौबे, राम प्रतिक चौबे, मोहित शर्मा, अनिल चौबे आदि शामिल हैं।

हम सभी को इसके लिए युवा नेता सौरभ तिवारी ने प्रेरित किया। हमारा गांव गंगा के किनारे है। इस लिए हम लोग भी इस बारे में बहुत दिनों से सोच रहे थे। इस दिशा में पहल प्रारंभ की जाए। सो हमने भी तय किया है। अब प्रत्येक रविवार सुबह समय निकालकर अहिरौली घाट पर स्वच्छता का अलग जगाएंगे। साथ ही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। जो प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here