-जैकेट व स्वेटर से लेकर स्वेड शर्ट पर मिल रहा ऑफर
बक्सर खबर। ठंड का मौसम जारी है। ऐसे में अगर आप जैकेट, स्वेटर अथवा स्वेड शर्ट लेने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए है। क्योंकि पीपी रोड में स्थित क्लांक एंड डेकर 60 प्रतिशत तक की सीधी छूट दे रहा है। इसकी संचालक दौलत चंद गुप्ता ने बताया स्वेटर, जैकेट, स्वेड शर्ट, जींस, टी शर्ट अथवा अपनी पसंद का कोई भी कपड़ा यहां से खरीद सकते हैं।
आपको इस ऑफर के साथ सीधी छूट मिलेगी। अर्थात आप अपने कपड़े के मूल्य में वह राशि कम अदा करेंगे। यह स्कीम सिमित समय के लिए है। क्योंकि यह इंड सेशन सेल है। जिनके यहां शादी-विवाह हो वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। क्लॉक एंड डेकर का शोरूम शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी के समक्ष स्थित है। विशेष जानकारी के लिए आप शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)