बंद : अपराध पर प्रहार, विधायक व जनता सड़क पर

0
977

बक्सर खबर। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगे। यहां का प्रशासन अपराधियों से मिला है। ऐसे आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सदर विधायक व उनके समर्थक सड़क पर उतरे। पूर्व घोषित तिथि के अनुसार आज 1 जून को बंदी का ऐलान था। विधायक समर्थकों ने शहर के सभी मुहल्लों का भ्रमण किया। बंदी का समर्थन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई।

इस दौरान बंद समर्थक जिधर से गुजरे वहां की दुकानें बंद दिखी। जन जीवन पुरी तरह सामान्य रहा। बंद समर्थक नगर भ्रमण के बाद मेन रोड स्थित श्रीचन्द्र मंदिर पर पहुंचे। जहां उनका धरना अपराह्न चार बजे तक चला। विधायक ने बंदी को सफल बताया और प्रशासन को चेतावनी दी। हम चुप बैठने वाले नहीं है। यह हमारा अल्टीमेटम था। अगर जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश नहीं लगा तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

add

वहीं बंद समर्थकों ने कहा यह स्वेच्छा बंदी थी। 90 प्रतिशत लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। श्री चन्द्र मंदिर पर जहां धरना दिया जा रहा था वहां सदर विधायक संजय तिवारी के अलावा, कुंवर विजय सिंह, सत्य नारायण दुबे, मनोज पांडेय, झून्ना शुक्ला, दिलीप वर्मा, मिथिलेश सिंह, सौरभ तिवारी, राजेश यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे। शहर में प्रदर्शन के दौरान मुरारी मिश्रा, रिंकू यादव, कंचन पाल, पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, रामजी सिंह, आशुतोष दुबे, कामेश्वर पांडेय समेत अनेक लोग नजर आए। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए थे। लेकिन सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया

श्रीचन्द्र मंदिर पर धरना देते विधायक व उनके समर्थक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here