-फिलहाल दो दिनों के लिए शुरू किया है अभियान
बक्सर खबर। सामाजिक संस्था अंखुआ द्वारा इस वर्ष भी वस्त्र वितरण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। पिछले तीन-चार दिनों से इस टीम के सदस्य रात में सड़क किनारे सोने वालों को कंबल बांट रहे थे। रविवार को दो दिवसीय शिविर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप लगाया गया। फिलहाल यहां दो दिनों तक वस्त्र का वितरण होगा। वैसे लोग जिनके पास तन ढकने के लिए कपड़े की कमी है। वे यहां से अपने आकार के अनुसार कपड़े प्राप्त कर सकते है। अगर कुछ लोग पुराने व उपयोग लायक वस्त्र दान करना चाहते हैं तो वे भी मेन रोड में बक्सर होटल के आगे स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंच यहां काम कर रहे स्वयं सेवकों से संपर्क कर सकते हैं।
संस्था के सूत्रधार आशुतोष दुबे के अनुसार आज सोमवार को भी वस्त्र वितरण का कार्य चलेगा। रविवार को शिविर का शुभारंभ डॉ कन्हैया मिश्रा, युवा समाजसेवी रामजी सिंह और शिक्षाविद पुरुषोत्तम मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान वहाँ उपस्थित जरूरतमंदों को उनके लायक वस्त्र प्रदान किये गए। संस्था के सदस्य शिवम् पाठक ने बताया कपड़ा वितरण शिविर का आयोजन पिछले 4 सालों से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए दो तीन महीने पहले से ही कपड़ा इकठ्ठा किया जा रहा है। इस ठंड में कोई भी जरूरतमंद इन्सान तन ढकने से वंचित न रहे यही हमारा प्रयास है। अंखुआ के शिवम पाठक, राजेश कुमार, नीलेश राय, अर्जुन यादव,रोहित उपाध्याय, नित्यानंद पाठक व अन्य की उपस्थिति रही।