-बच्चों को लेने के लिए रवाना हुए परिजन
बक्सर खबर। शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से लापता हुए निलेश कुमार सिंह (13वर्ष) व करण कुमार (9वर्ष) का सुराग मिल गया है। उन्हें गुजरात के राजकोट में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन से उतारा लिया है। दो दिन पहले यह दोनों बच्चे दोपहर बाद घर से निकल गए थे। इनके पिता संजय कुमार सिंह जो सीआरपीएफ में तैनात हैं। उन्होंने ने ही इसकी सूचना मीडिया को दी थी। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बक्सर एसपी से भी मदद मांगी थी।
बच्चों की तस्वीर सभी पुलिस स्टेशन और रेलवे पुलिस को भी भेजी गई थी। जांच में दौरान पता चला कि वे बक्सर स्टेशन से गुजरात जाने वाली ट्रेन में सवार हुए हैं। हालांकि यह पता लगते-लगते एक दिन का समय निकल गया था। और वह ट्रेन गुजरात में प्रवेश कर गई थी। लेकिन, तस्वीर के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दोनों को ट्रेन से बरामद कर लिया। जब इस सिलसिले में उनके परिवार वालों से बात हुई तो उन्होंने कहा सभी का आभार। हम लोग उन्हें लेने के लिए राजकोट रवाना हो गए हैं। उसके पिता ने भी बक्सर पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के लोगों को धन्यवाद दिया है।