-उत्पाद से जुड़े मामलों की होगी समीक्षा, तैयारी में जुटे अधिकारी
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकलने वाले हैं। 27 दिसंबर को वे पड़ोसी जिले सासाराम में पहुंचें। वहीं चार जिलों के डीएम व एसपी जुटेंगे। जहां उत्पाद अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई की समीक्षा होगी। साथ ही विकास कार्यो का अवलोकन किया जाएगा।
जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। सोमवार को इसकी तैयारी के लिए समाहरणालय सभागार में लंबी बैठक हुई। जिसमें डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, डीडीसी योगेश कुमार सागर के अलावा सभी प्रखंड व अंचल पदाधिकारी के अलावा थानाध्यक्ष शामिल हुए। सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक लंबी चली जिसमें जमीन जब्त करने को कहा गया। जहां शराब पकड़ी गई है। सभी अंचलों से उसका प्रतिवेदन मांगा गया। वहीं एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। शराब से जुड़ी कोई सूचना आती है। तो उसका त्वरित निष्पादन करें। साथ ही रजिस्टर बनाकर प्रत्येक सूचना का विवरण अंकित करें।