-एबीवीपी ने कहा सरकार को लेना होगा फैसला वापस
बक्सर खबर। बिहार सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय की 25 एकड़ जमीन सरकार अधिग्रहीत कर रही है। इसको लेकर शाहाबाद क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के मुनीम चौक पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं ने कहा। मेडिकल कॉलेज खुलना गलत नहीं है। लेकिन, अगर कालेज की भूमि छीन जाएगी।
तो यूजीसी से प्राप्त वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है। इस लिए हम सरकार के फैसले का विरोध करेंगे। पुतला दहन के बाद भगत सिंह पार्क में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल छात्र नेता विवेक सिंह, जिला संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने अपनी बातें कहीं। कार्यक्रम का नेतृत्व नगरमंत्री रविरंजन पासवान ने किया। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सनी सिंह, अविनाश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रमुख गजेंद्र विद्यार्थी, चंदन राय, कॉलेज अध्यक्ष हृतिक राय, कॉलेज मंत्री निखिल सिंह, अभिजीत राय, शुभम, आदित्य पाण्डेय, मनीष सिंह, अमित कुमार, ज्योति प्रकाश एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।