बक्सर खबर: डुमरांव नप कार्यालय में राशि की कमी हो गई है। जिसको लेकर शुक्रवार को घंटों नप अध्यक्षा विभा मिश्रा के नेतृत्व चली मंथन में यह फैसला लिया गया कि राजस्व बढ़ोतरी को लेकर शहर के होटल, लॉज और कोचिंग संस्थानों पर होल्डिंग टैक्स व बिजनेस टैक्स की निर्धारण कर वसूली किया जायेगा। होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए बेरोजगार युवकों को कमीशन पर रखने का फैसला लिया गया।
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार प्रभाकर ने बोर्ड के सदस्यों से कहा कि स्थानीय नगर परिषद में राजस्व की वसूली धीमी पड़ गयी है और नप के आमदनी भी बाधित है। जिस वजह से कई चैमुखी विकास पर असर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में बोर्ड के सदस्य राजस्व बढ़ोतरी में अपनी योगदान करें। सदस्यों ने कहा कि शहर के नये कॉलोनियों में तेजी से बढ़ रहे मकानों पर कर का निर्धारण किया जाये। नप के कैंपस के दुकानों का किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सख्ती से लागू किया जाए। मौके पर पार्षद छोटक शर्मा, मो0 कसमुद्दीन, खोदेजा खातून,सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।