बक्सर खबर। जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने आज मंगलवार को निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभाल रहे वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें बताया गया अब तक आदर्श आचार संहिता से जुड़े तेरह मामले दर्ज हो चुके हैं। बैठक में पदाधिकारियों के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्हें बताया गया आप सभी अपन दल के लोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराएं।
अनजाने में कोई आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन न करे। लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही हर जगह निषेधाग्या लागू है। नियमों का अनुपालन सख्ती से हो रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया लोगों को जागरुक करने के लिए 70 ईवीएम जिले भर में प्रयोग किए जा रहे हैं। जिस बूथ पर बीस से अधिक दिव्यांग मतदाता होंगे। वहां उनकी मदद के लिए स्काउट की टीम तैनात रहेगी।