–शांति समिति की बैठक में डीएम ने कहा सोशल मीडिया पर भी रखें पैनी नजर
बक्सर खबर। होली का त्योहार सामने है। दूसरी तरफ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। ऐसे में सभी को सजग रहना होगा। नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। क्योंकि धारा 144 भी लागू है। इन बातों की चर्चा मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में हुई। कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे एक जगह ज्यादा भीड़ न जमा करने, माइक का प्रयोग न करने जैसी जानकारी दी गई। अगर किसी को कोई आयोजन करना है अथवा माइक बजाना है तो उन्हें इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से अनुमति लेनी होगी।
हालांकि निजी आयोजनों पर यह आदेश पूरी तरह प्रभावी नहीं है। लेकिन, अगर आप सार्वजनिक स्थान अथवा खुले में आयोजन करे हैं तो इससे बचना होगा। इसके अलावा बैठक में होली के त्योहार के दौरान सतर्कता व आवश्यक तैयारियों पर समिति के सदस्यों की राय ली गई। पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बाइक गश्ती के माध्यम से पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Chutiya niyam lagane se hm apne sanskriti se alg nhi honge
Or ha iin netao ke liye to or bhi nhi