नीतीश और पप्पु यादव की सभा पर आचार संहिता का मुकदमा

0
488

-सामाजिक दूरी और मास्क नहीं पहनने के कारण तीन मामले दर्ज
बक्सर खबर। सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बक्सर और डुमरांव विधानसभा में चुनावी सभाएं की। दोनों सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोग सभाओं में देखे गए। संबंधित प्रखंडों के अंचल पदाधिकारियों ने सभा की अनुमति लेने वालों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है। रविवार को जिले में चार बड़े कार्यक्रम हुए। चौसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील मोदी की सभा थी। उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री ने नावानगर में सभा की।

प्रशासन ने चौसा में हुई सभा को लेकर भाजपा उम्मीदवार परशुराम चौबे के अभिकर्ता माधव चन्द्र श्रीवास्तव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। वहीं डुमरांव विधानसभा की उम्मीदवार अंजुम आरा के अभिकर्ता नथुनी प्रसाद के विरूद्ध नावानगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं डुमरांव विधानसभा के अरियांव में पप्पू यादव का कार्यक्रम था। यहां भी सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हुआ। जिसको लेकर जाप उम्मीदवार के चुनाव अभिकर्ता करण कुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। वहीं रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा का रोड शो भी शहर में था। लेकिन, नगर थाने के अनुसार ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here